img

जीवन शैली- हम कपड़े खरीदते हैं तो हमारे दिमाग में यही रहता है कि काश हमें  मिल जाए जो हमारे ड्रेसिंग सेन्स को बेहतरीन बना दे। आजकल स्त्री और पुरुष के कपड़ों में कोई ख़ास अंतर नहीं है।  वहीं जींस एक ऐसी कॉमन ड्रेस है जिसे स्त्री और पुरुष दोनों पहनते हैं लेकिन एक चीज जो आप सभी ने ध्यान दी होगी की महिला की पैंट की जेब पुरुष की पैंट की जेब से छोटी होती है। अब सवाल यह उठता है कि पैंट की जेब में इतना अंतर क्यों ? क्या महिलाओं की पैंट की जेब छोटी बनाने के पीछे कोई लॉजिक है- तो आइये जानते हैं। 

असल में महिलाओं की पैंट की जेब छोटी होती है इसका एक विशेष कारण यह है कि कंपनियां मार्केट में हैंड वॉलेट और महिलाओं के पर्स का बाजार खत्म नहीं करना चाहती हैं। कंपनियों का मानना है कि यदि महिलाओं की पैंट की जेब पुरुष की पैंट की जेब की तरह बड़ी बनाई जाएगी तो महिलाएं पर्स रखना बंद कर देंगी और यह बाजार खत्म हो जाएगा। 

जानकारों का मानना है कि हमारा समाज फैशन के मामले में महिलाओं पर अधिक ध्यान देता है, फैशन का केंद्र बिंदु महिलाएं होती हैं, महिलाओं की पैंट में छोटी जेब रखने का एक कारण यह भी है कि उनकी जींस को स्टाइलिश और अटेंशन ग्रेबिंग लुक दिया जा सके।