img

Health: दवाई जो हमे बड़ी से बड़ी बीमारी से बचाती है और हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में हमारी मदद करती है। वही अगर कभी ऐसा हो की दवाइयों की किल्लत हो जाए तो यह हम सभी के लिये काफी टेंशन की बात होगी। क्योंकि दवाईयों की किल्लत के कारण बीमारी का इलाज उचित तरीके से नही हो पाएगा और इसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ेगा। 

लेकिन अब ऐसा ही हुआ है और भारत मे एचआईवी की दवाओं की किल्लत हो गई है। एचआईवी एक खतरनाक बीमारी है और इसकी दवाओं की किल्लत होना। स्वास्थ्य विभाग के लिए ही नही सभी के लिए चिंताजनक है। समाचार पत्र द हिन्दू की खबर के अनुसार एचआईवी की दवाओं की भारत मे किल्लत हुई है। केरल भी उन राज्यों में शामिल हैं जिनमे एचआईवी की दवाओं की कमी है।
हालाकि अभी तक केरल में यह सुनिश्चित रखा की उनके यहां एचआईवी की दवाओं का स्टॉक खाली न हो। लेकिन अब करेल यह करने में असफल रहा है और केरल में एचआईवी का स्टॉक खत्म हो गया है और यह एचआईवी की दवाओं की तंगी से जूझ रहा है।
सूत्रों का कहना है कि अब केरल के पास सिर्फ इतनी दवाएं बची है जो एक महीने तक भी चलना मुश्किल है। एचआईवी की दवाओं की भारी कमी महाराष्ट्र, मिजोरम और नागालैंड में है। यह राज्य अन्य दवाओं पर निर्भर हो गए हैं। वही असम और मणिपुर ने मरीजो से दवाओं को बाहर से खरीदने को कहा है।