img

लाइफस्टाइल:- दुनिया का हर व्यक्ति यही चाहता है कि सारी दुनिया उसकी बात सुने और उसको समझे पर यह करना तभी संभव है जब आप भी दूसरों को समझे और बोलने से पहले एक बार सोंचे क्योंकि हमारी बोलने की प्रवृत्ति ही हमे लोगों के बीच लोकप्रिय बनाती है और प्रत्येक व्यक्ति से जुड़े हमारे संबंधों में प्रगढ़ता और माधुर्य स्थापित करती है क्योंकि जिस प्रकार हम अपनी ज़िंदगी मे खान पान को अहम भूमिका देते हैं वैसे ही हमारे बोलने का तरीका भी हमारे जीवन मे बहुमूल्य भूमिका निभाता है तो आज हम आपको बतायेंगे की बातचीत कैसे करें की लोगो के मन पर छूट जाये आपकी बातों की छाप …

जानिये बात करने के तरीक़े:

स्वयं पर रखें आत्मविश्वास:   

बात करना वैसे तो एक कला है पर इस कला का उपयोग हर व्यक्ति सही से नहीं कर पाता और अपने पक्ष को रखने से पहले ही अपनी इमेज लोगों के बीच खराब कर देता है बात करते समय व्यक्ति में आत्मविश्वास का होना अत्यधिक आवश्यक है क्योंकि यह बात करने का एक ऐसा तत्व है जो आपको लोगो की भीड़ में भी बोलना सिखाता है और यदि आप अपनी बात लोगों के बीच आत्मविश्वास के साथ रखते हैं तो लोग आपको सुनना भी पसंद करते हैं भले ही आपको चीजो का पूरा ज्ञान न हो .

कुछ भी बोलने से पहले अपने आस पास के वातावरण पर दे ध्यान :

आज कल लोंगो की बातों पर वातावरण का भी एक अच्छा प्रभाव पड़ता है तो हमे बात करने से पहले अपने आस पास के वातावरण को देख लेना चाहिये और वातावरण के अनुरुप ही बात करनी चाहिये उदाहरण के लिये यदि आप एक ग्रामीण परिवेश के व्यक्ति से बात कर रहे हो तो आपको उसके अनकूल और उसकी समझ के अनुसार ही बोलना चाहिये

दूसरों को भी दें मौका :

बातचीत शुरू तो कोई भी कर सकता है पर बातों को प्राभावी बनाने के लिये हमें अपने साथ साथ दूसरों को भी बोलने का मौका देना चाहिये और बातों के बीच बीच मे उसकी थोड़ी बहुत तारीफ करते रहना चाहिये क्योंकि जब आप किसी की थोड़ी बहुत तारीफ करते हैं तो वह आपसे बात करने में रुचि लेता है और आपकी बातों की और आकर्षित होता है जिनके कारण आपकी बातें लंबी चलती हैं और आपकी बातों को लोगों द्वारा बार बार याद किया जाता है

किसी एक विषय पर ज्यादा देर न टिके रहें:

जब आप किसी से बात करें तो किसी एक ही विषय पर लंबे समय तक न टिके रहे बातों के विषय को बदलते रहें और लोगो की रुचि को पहचान कर उनसे उनकी रुचि के अनुसार और उम्र के अनुरूप बात करें यदि आप यह करते हैं तो निश्चित रूप से आप लोगों पर अपनी बातों की छाप छोड़ सकते हैं ।