img

लाइफ स्टाइल – लड़कियां अपने बालों को लेकर काफी सजग रहती हैं लेकिन इस दौड़-भाग भरी जिन्दगी में वह अपने बालों की अच्छी देखरेख नहीं कर पाती है जिसके चलते लडकियों के बाल डैमेज हो जाते हैं और उनके बाल झड़ने लगते हैं. जब बाल झड़ने लगते हैं तो हम इस समस्या से निजात पाने के लिए कई तरह के कैमिकल उपयोग करते हैं जो हमारे बालों को और खराब कर देते हैं. लेकिन आज हम आपको बालों की केयर के सन्दर्भ में कुछ विशेष टिप्स बताने जा रहे हैं यदि आप इन टिप्स को अपना लेते हैं तो इससे आपके बाल बेहतर और साइनी हो जायेंगे.

तो आइये जानते हैं कैसे करें बालों की केयर- 

अगर आप बालों में हेयर स्प्रे या हेयर जेल का उपयोग करते हैं तो आप इसका उपयोग बरसात के मौसम में बिल्कुल भी न करें क्योंकि यह आपके बालों को डैमेज करता है और आपके बाल इसके अधिक उपयोग से कमजोर हो जाते हैं. इसके साथ ही कई लोग बाल धुलने के बाद या अपने गीले बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग करते हैं अगर आप अपने बालों की लम्बी उम्र चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कम कर दीजिये .

जानकारों का मानना है कि रोजाना हेयर ड्रायर का उपयोग आपके बालों को कमजोर बनाता है उससे आपके बाल दो मुहें हो जाते है और अधिक टूटने लगते हैं कई बार यह आपके बालों की नमी खत्म करता है और आपके बाल कड़े हो जाते हैं. इसके आलावा आपको अपने बालों को कभी तौलिया से झटक के नहीं सुखाना चाहिए यह आपके बालों को तोड देता है.

यदि आप अपने बालों को लम्बी उम्र देना चाहते हैं उन्हें नेचुरल तरीके से सूखने दें. बालों को धुलने के बाद मोटे कंघे से झाड़ें फिर उसे पतले कंघे से झाड़ें और धीरे-धीरे सुखाएं. इसके आलावा आपको महीने में बालों में दो बार हेयर स्पा जरुर करना चाहिए. इससे बाल चमकदार व मजबूत होते हैं.