Health care:- अगर गले में लगातार खराश या दर्द की शिकायत रहती है, तो इस स्थिति को आप हल्के में न लें, क्योंकि यही समस्या आगे चलकर टॉन्सिल का रूप धारण कर लेती है। टॉन्सिल एक तरह से एक गंभीर समस्या है, जिसके होने पर पीड़ित व्यक्ति को काफी दर्द सहना पड़ता है। वहीं टॉन्सिल एक तरह संक्रामक रोग है, जोकि गैर जिम्मेदाराना खानपान, साफ सफाई न रखने से होता है, वहीं इसकी समस्या होने पर गले में अंदर दाने हो जाते हैं और घाव बनने लगते हैं।
टॉन्सिल में शरीर का यह अंग होता है प्रभावित-
बता दें कि टॉन्सिल गले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो गले के दोनों ओर होता है। वहीं टॉन्सिल का मुख्य कार्य बाहरी संक्रमण से शरीर की रक्षा करना होता है, जोकि जीवाणुओं को शरीर में प्रविष्ट नहीं करने देता है।
यह हैं टॉन्सिल के लक्षण-
गले में तेज दर्द, कान के निचले भाग में दर्द, गले में खराश, कमजोरी, थकान, चिड़चिड़ापन इसके साथ छोटे बच्चों में होने पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है।
ऐसे करें उपचार-
अगर आपको टॉन्सिल का इन्फेक्शन समझ आता है तो आप तुरंत ही नमक का गरारा शुरू कर दें, जिससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा। इसके साथ ही गर्म पानी में शहद मिलाकर सेवन करने से भी टॉन्सिल में राहत मिलती है, वहीं अदरक के पानी का प्रयोग भी इसके लिये किया जा सकता है।