दिल्ली: मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार इजाफा हो रहा। लगातार बढ़ते कोविड को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में एक बार पुनः कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है अब इसपर लगाम कसने के लिए दिल्ली में पुनः पाबंदियां लगाई जाएगी।
बात दें पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना के 1204 नए मामले दर्ज हुए हैं। वही अगर हम कुल एक्टिव केस की बात करे तो दिल्ली में कोरोना के 4508 नए मामले दर्ज हो गए हैं। तेजी से बढ़ते कोरोना के ग्राफ के बाद अब दिल्ली सरकार एक्शन के दिखाई दे रही है और पुनः दिल्ली में कोरोना से बचाव हेतु पाबंदियां लगाई जा रही है।