डेस्क। क्या आप जानते हैं कि अखरोट का इस्तेमाल स्किन पर करने से कील-मुहांसों से आपको निजात मिलती है। अखरोट का पाउडर स्किन से मुंहासे और अतिरिक्त तेल (Extra Oil) को कम करने में काफी मदद करता है। आज की भाग- दौड़ भरी जिंदगी में चेहरे का ख्याल रखना काफी मुश्किल और जरूरी हो गया है।
पॉल्यूशन, गर्मी, पसीना और सूरज की हानिकारक किरणें स्किन का सारा ग्लो छीन लेती हैं ऐसे में अगर आप चेहरे की केयर नहीं करते तो चेहरा फ्रेश नहीं दिखता और आप एनर्जेटिक भी महसूस नहीं करते। ऐसी परिस्तिथि में स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होगया है। आप भी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो स्किन पर अखरोट के छिलकों को बारीक पीसकर इसका इस्तेमाल करके चमचमाती हुई त्वचा पाई जा सकती है।
बता दें कि अखरोट में विटामिन-ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स मौजूद होता है जो स्किन को सॉफ्ट बनाते है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन ग्लोइंग और यंग दिखती है। जानिए अखरोट के फायदे
स्किन को सॉफ्ट करता है अखरोट के छिलका:
अखरोट के छिलकों को लगाने से आप अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं। अखरोट का पेस्ट स्किन की ड्राईनेस को भी दूर करता है और स्किन में निखार भी लेकर आता है।
स्किन चिकनी करता है:
अखरोट के छिलके के पाउडर से मसाज करने से त्वचा धीरे धीरे एक्सफोलिएट भी होती है जिसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन चिकनी और टोन एक जैसा होता है। साथ ही आपकी त्वचा भी चिकनी होती है।
कील मुहांसों से छुटकारा दिलाता है:
अखरोट स्किन पर अप्लाई करने से कील-मुहांसों से भी निजात मिलती है। अखरोट का पाउडर स्किन से मुंहासे और एक्स्ट्रा ऑइल को कंट्रोल करने में काफी मदद करता है।
डेड स्किन सेल्स को हटाता है
अखरोट के छिलकों का पाउडर डेड स्किन सेल्स से रिमूव कर देता है। यह स्किन से मृत और शुष्क त्वचा कोशिकाओं को हटाता है जिससे स्किन हेल्दी दिखती है।