डेस्क। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को कोरोना महामारी को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। WHO ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा है कि कोविड-19 एक स्थानिक बीमारी बनने से बहुत दूर है और अभी भी यह दुनिया भर में बड़ी महामारी को जन्म देने में सक्षम है।
बात दें यह बयान डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान की ओर से आया है। उन्होंने कहा है कि यह सोचना भी गलत होगा कि अगर कोविड-19 थम जाए और स्थानिक हो जाए, तो इसका यह मतलब है कि समस्या का अंत हो गया।
रयान ने डब्ल्यूएचओ के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव आकर बताया कि, “मुझे निश्चित रूप से इस बात पर भरोसा नहीं है कि हम इस वायरस के साथ एक स्थानिक स्थिति के करीब पहुंच गए हैं।”
आगे उन्होंने कई मिथ का विखंडन करते हुए कहा कि अभी कोरोना ऐसा नहीं हुआ है कि यह किसी विशेष मौसम में ही फैले (यानी लोग ये ना समझे कि ये एक ही मौसम में ज्यादा प्रभावी होता है, यह कभी भी फैल सकता है)।
उन्होंने आगे कहा कि, यह किसी भी मौसमी पैटर्न में नहीं बदला है, और “अभी भी काफी अस्थिर है साथ ही बड़ी महामारी पैदा करने में भी सक्षम है।”