लाइफस्टाइल- हमने अक्सर देखा है कि लोग अगर मदिरा का सेवन करते हैं तो उनके हाव भाव बदल जाते हैं। उन्हें देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि वह इस संसार के सबसे बेहतरीन इंसान हैं। एक झटके में उनकी भाषा शैली बदल जाती है और लोग अपनी काबिलियत का परिचय देने लगते हैं। अगर वह बात करते हैं तो वह अंग्रेजी भाषा में बातचीत करते हैं।
कई बार हम यह देखकर चौंक जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि अचानक से व्यक्ति की भाषा बदल गई और यह शराब पीने के बाद अंग्रेजी बोलने लगा। अब इसी के परिपेक्ष्य में साइको फर्मोंकालोजी में एक रिसर्च गई।
इस रिसर्च में खुलासा हुआ कि जो लोग जर्मनी के रहने वाले थे।और डच भाषा सीखने का प्रयास कर रहे थे। उनपर शोध किया गया। इन लोगों को शराब पिलाई गई और डच बोलने वाले स्पीकर के साथ बिठाया गया।
इन लोगों ने उनसे बेहतरीन तरीके से डच भाषा मे संवाद किया। इससे यह भी निष्कर्ष निकल कर आया कि जब व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो उसके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है और व्यक्ति के मन से भय और शर्म खत्म हो जाती है।
वहीं वह आत्मविश्वास से बात कर पाता है। व्यक्ति का मनोबल बढ़ जाता है और उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि उसे भाषा का कितना बेहतरीन ज्ञान है। जिस कारण वह शराब पीकर आत्मविश्वास के साथ किसी भी अन्य भाषा मे बातचीत करते वक्त हिचकिचाहट नहीं महसूस करता है।