स्वास्थ्य– कोरोना के तांडव से अब देश आजाद हो गया है। कोरोना के बढ़ते तांडव को देखते हुए जो एहतियात बरतने के लिए निर्देश दिए गए थे। वह भी अब हटा दिए गए हैं। लेकिन अब जानकारो ने एक बार पुनः यह दावा किया है कि लोगो को सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि सर्दियां आ गई है और हो सकता है कि कोरोना पुनः देश में दस्तक दे।
जानकारो का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति के गले में खरास हो रही है। तो आपको इसके लिए लापरवाही नही करनी चाहिए। क्योंकि इसके आरम्भ के लक्षण सामान्य बीमारियों की तरह ही है। लेकिन जब यह प्रभावी होता तो इसके तांडव से ताहिमाम मच जाता है। तो अगर आपको अपने गले मे खरास महसूस हो तो आप लापरवाही न बरतें और डॉक्टर से इसका इलाज अवश्य करवाएं।
वही अगर आपको खाँसी जुकाम है। तो आप लापरवाही करने की जगह डॉक्टर की सलाह मुताबिक दवा ले। क्योंकि कई लोग यह समझते हैं कि यह मौसम बदलने की वजह से हो रहा है। लेकिन कोरोना के भी यही लक्षण है और आपकी एक लापरवाही आपके लिए नासूर बन सकती है।
अगर मौसम बदलने के साथ आपकी आंखें लाल हो रही है। आपके बदन में दर्द हो रहा है और आपको कमजोरी महसूस हो रही है। तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह ले और अपना इलाज करवाए। क्योंकि अगर आप ऐसा नही करते हैं तो इससे आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और आप कोविड की गिरफ्त में आ सकते हैं।