डेस्क। वैसे तो दिवाली और नवरात्रि की सफाई हर घर में शुरू हो गई है लेकिन आपका कमरा किचन और बाथरूम इन तीनों की सफाई और खूबसूरती आपको घर आए मेहमानों से वाहवाही दिला सकती है वहीं आपको शर्मिंदा भी कर सकती है।
खाना बनाने से लेकर रात के बर्तन साफ करने और साफ सफाई करने तक महिलाओ का सबसे ज्यादा समय किचन में ही चला जाता है। दिन भर के खाना बनाने के चलते किचन में चिपचिपाहट भी रह जाती है।
आप चाहे जितना भी साफ कर ले लेकिन रोज खाना बनाने के कारण तेल के छींटे मसाले और भाप के कारण इनमें चिपचिपाहट रह ही जाती है। चाहे वह गैस स्टोव हो किचन फ्लोर, टाइल्स हो या फिर फर्श हो इन में गंदगी धीरे-धीरे जमा होने लग जाती है।
वहीं कुछ ही समय में आपका किचन काफी गंदा दिखने लगता है। ऐसे में आपको इसकी साफ सफाई के लिए महंगी चीजों का इस्तेमाल करने की जरूरत भी पड़ती है। पर आप ₹30 में ही गंदे किचन को आसानी से साफ कर सकते हैं।
सब्जी काटने से लेकर आटा गुथने का काम स्लैब पर किया जाता है और इसका गंदा होना बहुत ही सामान है ऐसे में आप एक जग गर्म पानी में 2 बड़े चम्मच नींबू का रस डाल दें। अब बर्तन धोने वाला प्लास्टिक स्क्रबर के इस्तमाल से इसकी सफाई शुरू कर दें।
इसके बाद साफ कपड़े और पानी की मदद से एक बार फिर से इसे साफ कर लें। अब बेकिंग सोडा को इस तरह सिंक में डालें कि वह अंदर पाइप तक पहुंचे, लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दे स्टील के बर्तन स्क्रबर से साफ करें और गर्म पानी डालकर इसे भी धो लें।
इससे आपका सिंक एकदम चमकने लगेगा और ब्लॉकेज भी खुल जाएगी। फर्श के सफाई के लिए गर्म पानी ले उसमें सफेद सिरका डालें इस अच्छे से घोल को मिलाने के बाद इसे फर्श पर छिड़क कर 30 मिनट के लिए छोड़ दिजिए।
अब आधा घंटे बाद सफाई करलें बाद में पोंछा लगाकर साफ करिए, अब आपका किचन एकदम नीट एंड क्लीन हो जाएगा।