डेस्क। कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविशील्ड की पहली खुराक लगवाने वालों को अब सेकंड डोज़ लगवाने के लिए तीन-चार महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालो अब दूसरी खुराक 8 से 16 हफ्तों के बीच में ही लगाई जाएगी।नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) ने कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच समय को घटाने की राय दी है। कोविशील्ड की दूसरी खुराक 12 से 16 हफ्तों के बीच में दी जा रही है। मेडिकल दावों ने कोविशील्ड की दूसरी डोज आठ हफ्ते के बाद दी जाने की नसीहत दी है। यदि इस अपील को सरकार द्वारा स्वीकृति मिलती है तो दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या में एकदम से उछाल देखने को मिलेगा। साथ ही ये वैक्सीनेशन चैन पर भी बड़ा प्रभाव डालेगी।