चीन की जनसंख्या हुई कम, भारत पहुँच जाएगा

विदेश- भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं अब 1961 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि चीन की जनसंख्या कम दर्ज हुई है।
चीन के सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चीन में जनसंख्या का संकट पहली बार गहरा गया है। चीन की जनसंख्या में कमी आई है। यही अनुमान यह बता रहा है कि आगामी समय मे भारत की जनसंख्या सबसे अधिक होगी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के अनुसार, देश में पिछले वर्ष की तुलना में 2022 के अंत में आबादी 8,50,000 कम रही।
एनबीएस द्वारा मंगलवार को की गई घोषणा ऐसे समय हुई है, जब चीन की आर्थिक वृद्धि पांच दशकों में अपने दूसरे सबसे निचले स्तर पर आ गई है और वर्ष 2022 में चीन में तीन प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई।
बता दें यह ब्यूरो हांगकांग, मकाओ और स्वशासी ताइवान के साथ-साथ विदेशी निवासियों को छोड़कर केवल चीन की मुख्य भूमि की आबादी की गणना करता है।