न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न छोड़ेगी अपना पद, इस दिन देंगी इस्तीफा

विदेश- न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि वह अगले माह अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। उन्होंने कहा, मैंने 6 साल पद संभाला। यह वक्त चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन अब मेरे पास योगदान देने के लिए कुछ खास नहीं है। मैं अगले माह पद छोड़ दूँगी और आगमी चुनाव भी नहीं लड़ूंगी।
सूत्रों के मुताबिक आने वाली 7 फरवरी तक उनका इस्तीफा होगा। वहीं उनके उत्तराधिकारी का चुनाव मतदान के द्वारा किया जाएगा। वहीं 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड में आम चुनाव होगा।
साल 2017 में जेसिंडा अर्डर्न ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। इनकी उम्र 37 साल थी। वहीं यह सबसे कम उम्र की महिला प्रधानमंत्री बनी थी।( विश्व स्तर)
जेसिंडा अर्डर्न ने आगे कहा, मैं कुछ दिन विराम चाहती हूं। बाद में मैं अपने भविष्य के विषय में विचार करूंगी। बता दें इनके कार्यकाल के दौरान ही कोरोना के कहर से न्यूजीलैंड उभरा और गोलीबारी की समस्या भी इन्हीं के कार्यकाल में हुई थी।