महंगाई से परेशान पाकिस्तान, देखें कितने में बिक रहा है आटा और घी

विदेश- पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है। लोगों के पास भोजन नहीं है। अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं। हर तरह से पाकिस्तान ने कर्ज ले रखा है जिसका बोझ उसे कुचलता जा रहा है। इस समय पाकिस्तान की दशा इतनी खराब है कि उसे इस समस्या से उभरने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है।
महंगाई से लेकर गरीबी से पाकिस्तान की आवाम तड़प रही है। इस महंगाई और गरीबी के कारण पाकिस्तान में अपराध का आकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। वहीं यदि हम पाकिस्तान की दशा को आकड़ो से समझने का प्रयास करें तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी।
पाकिस्तान में वर्तमान समय मे आटे की क़ीमत 140 से 145 रुपये प्रति किलो है। वहीं चावल की कीमत 200 रुपये पर टेंड कर रही है। वहीं अगर हम वनस्पति घी की बात करें तो यह 450 से 500 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं। वहीं पेट्रोल 217 से 220 रुपये प्रति लीटर में ट्रेड कर रहा है।