भारत पहुँची टीम को पाकिस्तान ने शतरंज ओलंपियाड खेलने से रोका, जाने वजह
Fri, 29 Jul 2022
| 
पाकिस्तान:पाकिस्तान ने चेन्नई में हो रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड में अंतिम मौके पर अपनी टीम के खेलने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम को इस ओलंपियाड को खेलने से तब रोका जब उनकी टीम पूरी तैयारी के साथ चेन्नई पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के इस निर्णय से हर कोई काफी हैरान हैं।
पाकिस्तान के विदश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया चेन्नई में आयोजित ओलंपियाड की मशाल को जम्मू कश्मीर से लेकर जाना राजनीतिकरण है। प्रतिष्ठत अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में ऐसी चीजें करना अनुचित है। हम इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के सामने उठाएंगे।
पाकिस्तान के फैसले पर हैरत जताते हुये विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा पाकिस्तान का यह फैसला हैरान करने वाला है। उसने अचानक से शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। जब उनकी पूरी टीम शतरंज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये भारत पहुंच चुके है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर का मुद्दा इस खेल से जोड़ रहा है। जबकि लद्दाख भारत का अंग है लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान इसे अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये खेल से जोड़ रहा है।
जानकारी के लिये बता दें मशाल रिले 21 जून को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्री नगर से होकर गुजरी थी। भारत पहली बार शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी कर रहा है। शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से शुरू हुआ है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।