;
international

अफ़ग़ानिस्तान हमसे ज़्यादा स्वतंत्र है?

×

अफ़ग़ानिस्तान हमसे ज़्यादा स्वतंत्र है?

Share this article
अफ़ग़ानिस्तान हमसे ज़्यादा स्वतंत्र है?
अफ़ग़ानिस्तान हमसे ज़्यादा स्वतंत्र है?

मैसूर में मोदी सरकार की विदेश नीति पर बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत में प्रेस सबसे ज़्यादा अनियंत्रित है प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत की रैंकिंग कमज़ोर होने को लेकर एस जयशंकर से सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान हमसे ज़्यादा स्वतंत्र है?

उन्होंने प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक को माइंड गेम बताया. एस जयशंकर ने कहा कि ये माइंड गेम खेलने के तरीक़े हैं जो उस देश के रैंक को कम करने जैसा है, जिसे आप पसंद नहीं करते हैं. रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने भारत को प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 161वें नंबर और अफ़ग़ानिस्तान को 152वें स्थान पर रखा है पिछले साल भारत इस लिस्ट में 150वें स्थान पर था. एक साल में भारत 11 पायदान नीचे गिरा है.

Advertisement
Full post

प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक के मुताबिक अब भारत पाकिस्तान से भी पीछे हो गया है. पाकिस्तान 150वें स्थान पर पहुंच गया है इस सूचकांक का आधार पांच श्रेणियां हैं, जिनमें किसी देश के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है, जैसे कि राजनीतिक व्यवस्था, आर्थिक हालात, कानूनी ढांचा, सामाजिक-सांस्कृतिक मानक और पत्रकारों की सुरक्षा. 3 मई को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में प्रेस की आज़ादी ख़तरे में है.