पिता ने मारी बेटी को गोली

विदेश- पाकिस्तान में अपराध की रफ्तार तीव्रता से बढ़ती जा रही है। हर कोई महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। वहीं अब एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के करांची में स्थित एक कोर्ट में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या गोली मारकर कर दी।
समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाने आई थी कि वह अपनी मर्जी से शादी करने जा रही है। लेकिन उसके पिता ने उसे गोली मार दी।
महिला की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक महिला वज़ीरिस्तान के आदिवासी इलाके की रहने वाली थी। उसने एक डॉक्टर से अपनी मर्जी से शादी कर ली थी।