Imran Khan sistar- 'क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब के लिए है?'

इमरान ख़ान की बहन डॉक्टर उज़मा ने लाहौर के ज़मान पार्क स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के घर पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं उन्होंने सवाल किया है कि क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब (इमरान ख़ान) के लिए है?
ज़मान पार्क में हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा, “पुलिस ने धकेलना शुरू किया. धक्के देने शुरू किए. वहां एक दो रिपोर्टर भी थे. एकदम (से) ही हुआ. पता नहीं चला. फिर (सुरक्षा बलों ने) कोई परवाह नहीं की. ज़मान पार्क के अंदर घुस गए. घरों में औरतें थीं.”
इमरान ख़ान की बहन ने कहा, “ पता नहीं किस क़ानून के तहत कर रहे थे, कोई पूछने वाला नहीं था.” उन्होंने कहा, “ किसी ने मुझे पूछा कि आप क़ानून के बारे में क्या कहती हैं तो मेरा ये सवाल है कि क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब के लिए है? बाकी किसी के लिए कोई क़ानून नहीं है?”
डॉक्टर उज़मा ने कहा, “कार्रवाई को देखकर लग रहा था कि कोई इज़राइली फ़लस्तीनियों पर हमला कर रहे हैं या कश्मीर वाला मंजर था. मेरे पति यही समझा रहे थे कि देखो अपने लोग हैं उन्हें मत मारो लेकिन वो उन्हें गिरफ़्तार करके ले गए.
source- bbc hindi