जानें क्यों सोशल मीडिया पर ट्रम्प की हुई वापसी

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. अंतर्राष्ट्रीय

जानें क्यों सोशल मीडिया पर ट्रम्प की हुई वापसी

जानें क्यों सोशल मीडिया पर ट्रम्प की हुई वापसी


विदेश- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(America Former president Donald Trump) काफी दिन तक सोशल मीडिया(social media) से गायब रहे। बीते कुछ महीने पहले इनकी ट्वीटर(Twitter) पर वापसी हुई। वहीं अब 2 साल बाद ट्रम्प की यू ट्यूब(you tube) पर वापसी हुई है।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने अपने यू ट्यूब(You tube) और सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (social media platform Facebook)पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, आई एम बैक। ये वीडियो उनकी एक चुनावी रैली का है जिसमें वो कह रहे हैं, "आपको इंतज़ार कराने के लिए माफ़ी, ये जटिल मामला है।
जानकारी के लिए बता दें साल 2020 में हुए चुनाव में ट्रम्प की हार से निराश समर्थकों ने काफी हंगामा किया था। जिसके बाद टट्रम्प के सोशल मीडिया अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया था।
सूत्रों का दावा है कि ट्रम्प पुनः चुनाव लड़ने के लिए स्वयं को तैयार कर रहे हैं। इसी के चलते ट्रम्प को पुनः सोशल मीडिया पर आने की अनुमति प्राप्त हुई है।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश