जानें क्यों WHO ने लगाई चीन को फटकार

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. अंतर्राष्ट्रीय

जानें क्यों WHO ने लगाई चीन को फटकार

जानें क्यों WHO ने लगाई चीन को फटकार


देश- कोरोना को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। अब विश्व मे कोरोना के केस कम आ रहे हैं। कोरोना के संदर्भ में लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। वहीं अब खबर है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन को फटकार लगाई है। 

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक चीनी अधिकारियों को वैज्ञानिक अनुसंधान रोकना चाहिए था। इससे कोरोना कैसे जन्मा इसका पता लग सकता था। चीन अधिकारियों ने कोविड के आंकड़े को तीन वर्ष पहले क्यों नहीं खोला।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर डॉ टेड्रोस ने कहा, चीन ने तीन साल पहले कोरोना को लेकर साक्ष्यों को छुपाया यह अनुचित था। उसे यह सब पहले ही सार्वजनिक कर देना चाहिए था। क्योंकि उस समय जांच के लिए विशेषज्ञ टीम को इसकी अत्यधिक आवश्यकता थी।
बता दें कोरोना वायरस चीन से पहले। इसके पहले का कारण रैकून कुत्ते का डीएनए था। इसका पहला केस चीन के वुहान में पाया गया था। इसके बाद लोग भीषण रूप से कोरोना की चपेट में आने लगे थे और देश भीषण कोरोना की चपेट में आ गया।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश