Government Jobs: सिर्फ 12 पास होने पर मिल रहा 50000 से भी ऊपर वेतन, ऐसे करें अप्लाई

डेस्क । BSF ने हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई स्टेनोग्राफर के कुल 323 पदों पर भर्ती चालू की हैं। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार bsf.gov.in पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम मे 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।
इसके साथ ही एएसआई स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास के साथ कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी भी होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए लेवल-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये महीने का वेतन मिल सकता है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।