img

CUET UG 2023:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 मई को होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए रविवार,14 मई को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। स्लिप में अभ्यार्थी  परीक्षा सेंटर एवं शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक पोर्टल cuet.samarth.ac.in पर जारी की गई जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

बता दें एग्जाम से एक दिन पूर्व छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।  उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। इस साल CUET UG एग्जाम 14.99 लाख अभ्यार्थी देने वाले हैं।