रोजगार: आज बच्चों की जिंदगी बदल गई है। उनका वक्त किताबों से अधिक मोबाइल के साथ व्यतीत होता है। कोई भी इस बात की चिंता में नहीं दिखाई देता कि उनका भविष्य किस दिशा में जा रहा है। लेकिन कुछ छात्र ऐसे हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए स्वयं को इस आकर्षण की दुनिया से पृथक रखते हैं। यह छात्र दिन रात मेहनत करते हैं और अपने संघर्ष के बलबूते इतिहास रच देते हैं।
आज भारत की दशा यह है कि सरकार नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र काफी परेशान हैं। क्योंकि प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है, वैकेंसी आ नहीं रही है और सरकारें भर्ती में खूब धांधली करवा रही हैं। लेकिन इस सबके बाद भी लाखों छात्र सरकार नौकरी की तैयारी में जुटे हैं। तैयारी कर रहे छात्र भले ही कड़े कॉम्पटीशन से जूझ रहे हैं लेकिन उनके मन में IAS की तैयारी का ख्याल जरूर आता है।
जब कोई IAS की तैयारी करता है और परीक्षा को पास कर लेता है तो वह DM, SDM बनता है। यह भारत की सबसे सम्मानित नौकरी है। लेकिन IAS कैसे बना जाए यह सवाल हर किसी को परेशान करता है। किसी को लगता है IAS बनने के लिए बहुत पढ़ना पड़ता है। किसी को लगता है IAS सिर्फ अंग्रेजी माध्यम के लोग बन सकते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर IAS बनने के लिए आपके भीतर क्या गुण होने चाहिए –
IAS बनने के लिए क्या करें –
IAS भारत की सबसे प्रतिष्ठित जॉब है। इसे पाने के लिए हर कोई प्रयास करता है लेकिन यह कुछ लोगों को ही मिलती है। IAS बनने के लिए व्यक्ति को सिर्फ तीन विशेष काम करने की आवश्यकता है। अगर आप यह तीन काम अपनी आदत में ले आते हैं तो आपको IAS बनने से कोई नहीं रोक सकता।
सबसे पहले आपको आपकी आदत किताब पढ़ने की डालनी चाहिए। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आप क्या पढ़ रहे हैं आपको यह सोचना चाहिए कि आप पढ़ रहे हैं और जिसे पढ़ें उसे समझने और वास्तविकता से लिंक करने का प्रयास करें।
दूसरा जो व्यक्ति IAS बनना चाहता है उसके स्वाभाव में एकाग्रता का होना आवश्यक है। जो व्यक्ति अपने जीवन के मूल्यों को समझता है अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्र रहता है। उसे सफलता जरूर प्राप्त होती है।
तीसरा जो IAS बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है वह है कि आप निरंतर लिखते रहें ,प्रत्येक क्षण लिखे, जो भी विषय दिखे उसपर लिखें, विचार करने और उसे शब्दों में पिरोहने से न चुकें यदि आप लिखने की बेहतर तरीके से प्रैक्टिस करें क्योंकि जब लिखना सीख जाते हैं और आपको मुद्दों की समझ आ जाती है तो आपके लिए IAS बनने की जर्नी आसान हो जाती है।
IAS बनने के लिए कितना पढ़ें –
IAS बनाना कोई बड़ी बात नहीं के बीच से ही कोई होता है जो IAS बनता है अगर आप IAS बनाना चाहते हैं तो पढ़ने की जरूरत नहीं है लेकिन इसके लिए आपको तरीके से पढ़ने की जरूरत है। अब जब आप एकाग्र, किताबों में रूचि लेने वाले और एक निपुण लेखक बन जायेगे तो पढ़ने की राह आपके लिए और अधिक आसान होगी।
आपको सबसे पहले IAS का स्लैबस अपने सामने रख लेना चाहिए। फिर आपको पता है की कोर्स बहुत ज्यादा है तो अब आपको बहुत सोचना नहीं है एक – एक विषय को ध्यान से समझना है उसके टॉपिक और यूनिट को समझना है और धीरे-धीरे अपने कोर्स को पूरा करना है। जल्दबाजी में भागने की और 10 -10 घंटे पढ़ने की जरूरत नहीं है।
IAS बनना है तो बस आपको तरीके से रोजाना एक-एक टॉपिक विधि से पढ़ना है। यदि आप यह कर लेंगे और धीरे-धीरे करके अपना कोर्स पूर्ण करेंगे तो एक समय के बाद आप स्वयं को IAS बनाने के लिए तैयार कर लेंगे और परीक्षा में पास हो जायेगे।
हाँ एक चीज याद रहे आप ज्यादा वक्त तक भले न पढ़ें लेकिन IAS बनने के लिए आपको रोजाना कम से कम 2 से 3 घंटे पढ़ना होगा और इन 2 से 3 घंटो में कॉन्सेप्ट के साथ चीजों को समझना होगा वो भी ऐसा कि जब उस विषय में आपसे कोई सवाल हो तो आपको इधर उधर न देखना पड़े।