डेस्क। India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्तियां (Sarkari Naukri 2023) निकाली हैं साथ ही इन पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं अभ्यर्थी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन को भरे।
आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जीडीएस (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के 40889 रिक्त पदों को भरा भी जाएगा। साथ ही यह भर्ती विभिन्न राज्यों के लिए निकाली गई है और इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से शुरू होकर 16 फरवरी 2023 तक चलेगी भी। अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा, इसके साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए। और वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की भी छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा वहीं महिला / ट्रांस-महिला और सभी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। साथ ही इन पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की भी जाएगी।
How to Apply India Post GDS Recruitment 2023
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिए गए Apply Online के लिंक पर जाएं।
यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन भी करें।
शैक्षणिक आदि सभी दस्तावेज को अपलोड कर दें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट भी करें।
इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक भी कर सकते हैं। और साथ ही अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर भी इस भर्ती का नोटिफिकेशन आराम से चेक कर सकते हैं।