लालगंज/ रायबरेली- योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने मे बौना साबित हो रही है। आए दिन प्रदेश मे कही चोरी, लूटपाट, हत्या, अपहरण जैसी घटना आम बात हो चुकी हैं। एक ऐसा ही मामला रायबरेली का प्रकाश मे आया है। रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र नरपतगंज पुलिस चौकी के कुंडवल गांव का है। जहाँ 1 सितंबर 2020 को अपरहण किए गए बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाग से बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार यहीं पर लापता बालक की चचेरी बहन रूबी के अवशेष भी पुलिस को हासिल हुए हैं। जिसमें बालिका के अंग इधर-उधर बिखरे पड़े थे। इस तरह एक ही परिवार के दो बच्चों के साथ घटित जघन्य अपराध को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उन्हें समझाने बुझाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं। शांति व्यवस्था के मद्देनजर कुंडवल गांव छावनी में तब्दील हो गया है।
जानकारी के अनुसार विगत 19 अगस्त 2020 को कुंडवल गांव से रुबी नाम की बालिका लापता हुई थी।जिसकी गायब होने की रिपोर्ट पुलिस ने लिखी थी जिसकी गहनता से खोजबीन की गई थी पर उसका कोई पता नहीं चल पाया था। उसी के कुछ दिन बाद बीते 1 सितंबर 2020 को उसका चचेरा भाई भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व 11 साल का दीपक गांव के पास खेतों में जानवर चरा रहा था। तभी गांव की ही एक युवती ने उसे घास उठाने के लिए बुलाया। इसी दौरान कार से आये बदमाश जबरन बच्चे का अपहरण कर ले गए।घटना की खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय और एडीएम प्रशासन राम अभिलाष गांव पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों से कई घंटे तक पूछताछ करते रहे इसके साथ ही कई थानों की पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुटी रही।
गांव के एक युवक और दो युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चल सका। गुरुवार को गांव के पास से एक बाग से दीपक का शव बरामद हुआ है। वहीं पास में दूसरी तरफ लापता रूबी के कपड़े और उसके तमाम अवशेष टुकड़े मिले। जिसे लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकरण की गहनता से जाच की जा रही है पुलिस जल्दी ही इस मामले का पर्दाफाश करेगी और अपराधियों को सलाको के पीछे भेजने मे कामयाब होगी।