img

कुशीनगर में लव जिहाद : बेवा की बेवसी का फायदा उठा अपहृत बालिका को दुसरे समुदाय के युवकों ने किया अपहरण,हिंदू नेताओं ने पुलिस पर उठाया सवाल
कुशीनगर : पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल चौरिया में एक बेवा की बेवसी का फायदा उठाते हुए जिहादियो ने एक और बालिका को अपना शिकार बनाया। बेवा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। अपहृत बालिक के बेबा मां के द्वारा दिये गये तहरीर में बताया गया है कि उनकी 17 वर्षिय पुत्री  बीते 2 सितंबर कि रात को खाना खाने के बाद  मेरे साथ दरवाजे पर टहल रही थी तभी टहलते वक्त मेरी पुत्री कुछ दूर आगे चली गई उसी समय खां खड्डा निवासी  शमशुल हक खान एवं उसका मित्र गुड्डन खान बाइक से आए और मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर उठा ले गए । इस मामले में आरोपित के माता पिता एवं उसका भाई इम्तियाज पुत्र शमशुल होदा खान और हजरत खान पुत्र शदालत फकरे आलम  पुत्र फजूल हक खान राशिद खान  पुत्र अली राजा खान ने अपहरणकर्ता का सहयोग किया  मामले की जानकारी होने पर पडरौना कोतवाली पुलिस गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश जारी कर दी  हैं।
और भी लड़कियाँ हुई हैं लव जिहाद की शिकार
पडरौना :- पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के खां खडडा के आरोपितो द्वारा इस क्षेत्र मे पूर्व मे तीन लडकियों का लव जिहाद का शिकार करने का है क्षेत्रीय लोगो मे चर्चा। लोगो ने किया कड़ी कार्रवाई की मांग। उक्त कोतवाली क्षेत्र के जंगल जगदीशपुर, मेलानगरी,खां खडडा आदि गांवों मे लोगो के बीच चर्चा है कि वर्तमान समय मे जंगल चौरिया से एक किशोरी को खां खडडा के विशेष समुदाय के साथ उसके धर्म के अन्य युवको द्वारा लव जिहाद का शिकार बनाया गया है। उक्त जिहादियों द्वारा कोतवाली क्षेत्र के मेलानगरी व नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली गांव की किशोरियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा चुका है।क्षेत्रीय लोगो ने जिहादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहते हैं हिन्दू संगठन से जुड़े नेता
पडरौना :- जंगल चौरिया गांव के मामले मे उत्तर प्रदेश बीज एंव विकास निगम के उपाध्यक्ष(दर्जा प्राप्त मंत्री)राजेश्वर सिंह का कहना है कि जिहादियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने से पुलिस की निरंकुशता सामने आई है.कुशीनगर पुलिस सरकार को बदनाम करने में लगी हुई है इस मामले से यही साबित होता है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी प्रशासन करें अन्यथा इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से करूंगा। हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी राम अधार राजभर का कहना है कि लव जिहाद के मामले को लेकर मामला गम्भीर है । कोतवाली पुलिस द्वारा यदि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नही किया गया तो हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मिलकर पडरौना कोतवाली पुलिस का शिकायत करुगां।भाजपा नेता हरिओम कुशवाहा व महामंत्री अवधेश प्रजापति का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। कार्रवाई मे विलंब होने पर भाजपा के पदाधिकारी गोरखनाथ मंदिर पहुचकर महाराज जी से मिला जाएगा।