पडरौना। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को पडरौना नगर में वाहन चेकिं ग अभियान चलाया। इसमें दो पहिया वाहनो मे कईयो का सीज किया । इसके बाद बाईको के चालन काटे और जुर्माना भी वसूल किया ।
एसपी सचिंद्र पटेल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस के तरफ से शुक्रवार को 10 बजे से पडरौना के सुबाष चौक, बेलवा चुगीं, कटकुयां मोड, रबिन्द्र नगर, बांसी चौकी, खिरकिया बाजार चौकी,मिश्रौली बाजार चौकी, सिधुआ बाजार चौकी पुलिस ने दो बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।
इसमें पुलिस ने बिना हेलमेट पहने निकले वाहन चालको के चालान काटे। इसके बाद यातायात पुलिस ने वाहनो पर बीना नंबर के मिले वाहनो को थाने ले गई । पुलिस के इस कार्रवाई से वाहन चालको में हडकंप मचा रहा ।
यातायात प्रभारी प्ररमहंस यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पडरौना क्षेत्र में वाहनो को चेकिग किया गया । इसमें 85 बाईको को सीज किया गया है और 304 वाहनो का चालान काटा गया है ।