img

राजनीति– कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों पहले राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम मामले में 2 साल की सजा हुई। फिर लोकसभा स्पीकर(Loksabha speekar) ने उनकी सदस्यता रद्द की। वहीं अब 22 अप्रैल तक अपना बंगाल खाली करने का नोटिस मिला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक- कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) को 22 अप्रैल तक लुटियंस में स्थित अपना बंगला खाली करना होगा। राहुल को सरकार द्वारा बंगाल खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। बताते चलें राहुल गांधी को यह बंगाल साल 2004 में सांसद चुने जाने के बाद आवंटित हुआ था।
वहीं अब राहुल गांधी संसद सदस्य नहीं रहे हैं। अयोग्य घोषित होने के एक माह के भीतर राहुल गांधी को बंगाल खाली करना होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द को राजनीतिक चालबाजी करार दे रहे हैं। 
कांग्रेस इस मामले को लेकर कोर्ट जाने के विचार में है। जगह – जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अब अगर कांग्रेस ने राहुल गांधी की सदस्यता के परिपेक्ष्य में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोट ने यह फैसला बरकरार रखा तो राहुल गांधी 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।