7 newborn babies died : पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद बचाए गए सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन सिलेंडरों में धमाकों के साथ अचानक आग लग गई थी, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर आसपास के दुकानों और बिल्डिंगो को भी अपने कब्जे में ले लिया.
Fire broke out late night at a baby care centre in Vivek Vihar, Delhi. So far 7 newborn babies have died, 5 are undergoing treatment. 16 fire engines brought the fire under control. #Delhi pic.twitter.com/vvqyN6fHXw
— Gulshan Katiyar (@GulshanKatiyar) May 26, 2024
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा हादसे की सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विसेज की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बेबी केयर सेंटर की बिल्डिंग से 12 बच्चों को बचाया. इन सबमें से 7 की मौत हो गई और पांच बच्चों को ईस्ट दिल्ली के एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस हादसे के बाद बेबी केयर सेंटर का मालिक डॉक्टर नवीन खिची फरार चल रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है.