भाजपा को महंगाई के अलावा सब दिखता , उसे सिर्फ पंजाब और महाराष्ट्र की चिंता:- राउत
Sat, 7 May 2022
| 
Mumbai:- शिवसेना नेता संजय राउत ने महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है।उन्होंने केंद्र को घेरते हुए कहा है कि महंगाई देश का सबसे बड़ा मुद्दा है लेकिन इसपर प्रधानमंत्री , वित्त मंत्री व भाजपा नेताओं ने मौन धारण कर रखा है।
उन्होंने आगे कहा, भाजपा को महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस की चिंता है। लेकिन उसे मुद्दे दिखाई नहीं दे रहे। कुछ नेताओं ने मुंबई में अपनी कुटिल नीति के चलते माहौल खराब करने का प्रयास किया लेकिन हमने उनके उद्देश्य को विफल किया और उन्हें मुह तोड़ जवाब दिया है। इस संबंध में हमे कोई नीति बनानी होगी।
जानकारी के लिए बता दें मुंबई में इस समय लाउडस्पीकर का विवाद तेज है। लाउडस्पीकर को लेकर दो दल लगातार आपस मे भिड़े हुए हैं। वही निर्दलीय सांसद को अभी यहां जारी हनुमान चालीसा विवाद के चलते जेल भेजा गया था। हालाकि अब उन्हें कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ रिहाई दे दी है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।