ब्रजभूषण शरण सिंह ने समर्थकों को कोई भी टिप्पणी करने से रोका

देश- ब्रजभूषण शरण सिंह इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि पहलवानों ने इनपर शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अब अपने समर्थकों से ब्रजभूषण शरण सिंह ने अपील की है कि वह लोग किसी भी जाति धर्म, राजनीतिक दल या संगठन विशेष पर टिप्पणी करने से बचें।
असल मे सोशल मीडिया पर उनके समर्थक कुछ ट्वीट कर रहे हैं। जिसे लोग राजनीति से जोड़ रहे हैं। वहीं अब इस संदर्भ में उन्होंने अपने समर्थकों को रोका है और उनसे निवेदन किया है कि वह ऐसे कोई स्लोगन, ग्राफिक शेयर न करें जो किसी को निशाना बना रहे हों।