नेपाल और बिहार में महसूस किए गए भूकंप के इतने तीव्र झटके, जानिए लेटेस्ट अपडेट

डेस्क। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में रविवार सुबह भूकंप के कई झटके दर्ज किए गए हैं। बतम दें रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू से 147 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र डिटेक्ट हुआ है।
अभी तक किसी की जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटके रविवार सुबह महसूस किए गए।
बता दें कि आज रविवार है छुट्टी का दिन है ऐसे में लोग अपने घरों में थे। जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए, तुरंत लोग अपने घरों से बाहर निकल कर खुले स्थान पर आ गए।
नेपाल में इन भूकंप के झटकों का असर बिहार में भी दिखा। बिहार में भी भूकम्प के झटके महसूस हुए। बिहार के सीमांचल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए है इसके अलावा भारत-नेपाल से सटे जिलों मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
यह झटके सुबह 7:58 पर महसूस किए गए।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।