सैकड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

देश- प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। वहीं आज मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या हिंदी धर्म मे किसी पर्व से कम नहीं होती है। वहीं आज प्रयागराज के 18 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
पौराणिक मान्यता है कि इस दिन संगम में स्नान सुख-समृद्धि प्रदान करता है। लगभग-लगभग सारे शिविर श्रद्धालुओं से भरे दिखाई दे रहे हैं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर भी वापसी वाली भीड़ बढ़ने लगी है। कल्पवासियों के स्वजन, शुभेच्छुओं ने गुरुवार से ही डेरा जमाना शुरू कर दिया था।