कंझावला कांड: अमित शाह ने जल्द से जल्द मांगी इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट

कंझावला कांड: गृह मंत्री मंत्री अमित शाह ने कंझावला कांड को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली के बाहरी इलाके में नव वर्ष के के जश्न में चूर लोगों की गाड़ी से फंसकर एक लड़की की मौत हो गई। इस मामले की उन्होंने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
वहीं कंझावला कांड को लेकर पूरे देश मे गुस्सा देंखने को मिल रहा है। 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे करीब 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया था।
दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया और उनसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है।