आसमान पर पहुँचा LPG सिलेंडर, अचानक कीमतों में हुआ 50 रु का इजाफा

डेस्क। महँगाई से वैसे ही आम आदमी बेहाल था कि अब महंगाई अपना रौद्र अवतार धरती नज़र आ रही है। अभी तक महंगाई ने लोगों की जेब हल्की की थी पर अब महँगाई कमर तोड़ने पर उतारू हैं। पेट्रोल-डीजल और कमर्शियल LPG के बाद अब घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
बात दें कि शनिवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रु का अचानक से इजाफा देखने को मिला है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 999.50 प्रति सिलेंडर हो गई है।
पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और पीएनजी के साथ-साथ एलपीजी गैस में के दाम भी लगातार आसमान पर पहुँच रहें हैं। साथ ही बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रु बढ़े हैं जो 7 मई से प्रभावी होंगे।
आपको बता दें अब दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसके पहले अप्रैल के महीने में घरेलू एलपीजी अप्रैल के महीने में कमर्शियल एलपीजी के दाम में 250 रु का इजाफा हुआ था। जबकि, एक मई को इसकी कीमत में 102.50 की बढ़ोतरी भी की गई थी। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2355.50 हो गई है। तो 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर अब 655 रु में मिलेगा।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।