मिचेल मार्श के चौके और छक्के ने छुड़ाए राजस्थान के पसीने
Thu, 12 May 2022
| 
IPL:- कल हुए 15 वें सीजन के आईपीएल के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आपस मे भिड़े। इस भिड़त में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद अभी यह उम्मीद जिंदा है कि दिल्ली प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है।
अब तक के खेले मैचों में दिल्ली की यह 6वीं जीत है वही राजस्थान की खेले गए 12 मैचों यह 5 वीं हार है। इस बार के आईपीएल में राजस्थान की टीम ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया और अपनी अच्छी जगह बना रखी है।
कल के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने दिल्ली के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा। अश्विन के अर्धशतक के चलते टीम ने यह लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा। वही दिल्ली कैपिटल्स में महज 18.1 ओवर में सरलता के साथ इस लक्ष्य को भेद लिया। दिल्ली की ओर से मिचेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली और दिल्ली की झोली में 89 रन डाले। अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान मिचेल ने 5 चौके और 7 छक्के भी लगाए। वही डेविड ने दिल्ली की ओर से 52 रन की पारी खेली और नाबाद रहे।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।