पोखरा विमान हादसा -यूपी निवासी की मौत से दहला गांव, सरकार से लगाई मदद की गुहार

पोखरा विमान हादसे से नेपाल समेत भारत भी दहल गया है। यह अबतक का सबसे बड़ा विमान हादसा बताया जा रहा है। इस हादसे में 68 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मौत की पुष्टि नेपाल के अधिकारियों द्वारा की गई है।
वहीं इस भीषण हादसे में उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के अलावलपुर गांव के निवासी विशाल शर्मा की मौत हुई है। उनकी मौत से गांव में मातम पसर गया है।
वहीं विशाल के दोस्तों ने सरकार से उनके परिवार को सहयोग राशि देने की मांग की है। दोस्तों ने कहा, उनके 3 बच्चे हैं। एक की शादी हो गई है। सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। उनके परिवार की हालत खराब है।