2024 में केंद्र में दिखेगा विपक्ष का ध्वज

India:- साल 2024 में होने वाले चुनाव को अभी काफी वक्त है। लेकिन पक्ष विपक्ष दोनो ही इस चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने की रणनीति बनाने को तैयार है। जहां सत्ताधारी दल भाजपा लगातार इस कोशिश में लगी है कि वह पुनः केंद्र में अपनी वापसी करे। वही बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिये विपक्ष भी रणनीति बना रहा है।
वही अब इसके बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि अगर केंद्र में सत्ता परिवर्तन होता है। भाजपा के हाथों से केंद्र की बागडोर चली जाती है। तो किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा की सत्ता चली गई तो देश मे गैर भाजपा झंडा फहराया जाएगा।
उन्होंने कहा यकीन है इस बार भाजपा को मुह की खानी पड़ेगी। भाजपा के हाथ से सत्ता चली जायेगी। इस बार केंद्र में विपक्ष की सरकार बनेगी। हमारी सरकार आएगी। हम वादा करते हैं की अगर हमारी सरकार आई तो हम किसानों का बिजली बिल माफ कर देंगे।
उनके इस बयान पर सुप्रीम कोर्ट भड़क उठा और उसने उनको लताड़ लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, तमिलनाडु के सुब्रमण्यम बालाजी बनाम सरकार मामले में 2013 के फैसले पर पुनर्विचार की आवश्यकता हो सकती है।पक्षकारों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर व्यापक सुनवाई की आवश्यकता है। कुछ प्रारंभिक सुनवाई को निर्धारित करने की आवश्यकता है।