अग्निपथ के विरोध में आज देश के कई हिस्सों में संयुक्त किसान मोर्चा करेगा प्रदर्शन
Fri, 24 Jun 2022
| 
देश:- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश मे विरोध हो रहा है। युवा सरकार से इस योजना को वापस लेने की गुहार लगा रहे है। वही अब इस योजना के विरोध में युवाओं के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा भी खड़ा हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने यह ऐलान किया है कि आज वह अलग अलग जगहों पर अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतरेगा और जमकर प्रदर्शन करेगा।
जानकारी के लिए बता दें सरकार की इस योजना के विरोध में पहले युवा सड़को पर उतरे फिर युवाओं को राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हुआ। कांग्रेस ने युवाओं के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। वही अब किसान आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभाने वाले किसान नेता राकेश टिकैट युवाओं के समर्थन में खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि जिस प्रकार संघर्ष के बाद सरकार ने अपने हठ से घुटने टेक दिए थे और किसान कानून को वापस लिया ठीक उसी प्रकार युवाओं के सामने सरकार झुकेगी और इस स्कीम को वापस लेगी।
किसान नेता राकेश टिकैट ने 20 जून को घोषणा की थी कि संयुक्त किसान मोर्चा युवाओं के समर्थन में आंदोलन करेगा। वही इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए उन्होंने राजनीतिक दलों, आम लोगों से इसमे शामिल होने की अपील की थी। BKU ने पहले 30 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतरने का आह्वान किया था।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।