img

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई, जनपद के शाहाबाद तहसील के नई बस्ती की रात्रि 10बजे बिजली गुल गई ज़ब 11 बजे तक बिजली नहीं मिली तब नया भारत दर्पण समाचार के दो पत्रकार भाईओ ने जो की नई बस्ती के रहने वाले है उन्होंने बिजली कर्मचारी अल्ल्हपुर फीडर को कॉल कर सूचित किया मोके पर ज़ब बिजली कर्मचारी पहुंचे तब पता चला की 11000 की लाइन पेड की वजहें से टूट गई आनन फानन मे बिजली कर्मचारीओ ने सब व्यवस्था कर बिजली को ठिक करने का आश्वासन दिया और ज़ब मोके पर पहुंचने पर जानकारी के मुताबिक पता चला की बिजली की तार टूट जाने के बाद भी बिजली तारों मे चलती रही पत्रकार मोहित गुप्ता, दीपक गुप्ता ने अपनी आँखो के सामने ही लगभग 1 घंटे मे बिजली सेवा को दुरुस्त कराया वहा के कर्मचारी का ये भी कहना है ज़ब तार टूट गई थी तब मशीन की तकनिकी खराबी की वजहें से बिजली तारों मे चलती रही अधिकारिओ से कई बार शिकायत की जा चुकी है

लेकिन उनकी कानो मे जु नहीं रेंगती बिजली का सामान भी मोके पर नहीं होता कभी इधर से तो कभी उधर से बिजली के सामान की व्यवस्था कार के ही शाहाबाद की जनता को बिजली दे पर रहे है कोई भी अधिकारी कर्मचारीओ की सुनता नहीं आखिर कर्मचारी भी क्या करे ज़ब बिजली का सामान ही पावर हॉउस मे उपलब्ध नहीं है तो आखिर करे भी तो क्या बिजली विभाग के सभी अधिकारी मस्त है शाहाबाद की जानता और बिजली विभाग के कर्मचारी है अधिकारिओ से परेशान वही बिजली विभाग को लेकर बार बार शिकायत की जारी है किन्तु हरदोई जनपद मे अधिकारी सिर्फ ना सिर्फ अपनी मन मानी करते चले आ रहे ना ही पत्रकार कोई अहमियत ना ही जनता को परवाह बिजली को लेकर आए दिन सोशल मिडिया पर खबरों का विस्तार चलता है जनता को नजर आ जाता है किन्तु अधिकारिओ को नहीं