Asaduddin Owaisi Viral Video: कट्टर मुस्लिम कहे जाने वाले एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार पुनः मुस्लिम के समर्थन में दिखे। उन्होंने हमास-इजराइल युद्ध के संदर्भ में एक सभा में फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करवाई। ओवैसी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कई लोग उनके इस वीडियो की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
क्या है मामला –
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने फ़लस्तीन के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया। सभा में ओवैसी के अलावा कई मुस्लिम धर्मगुरु भी शामिल हुए। सभी ने फ़लस्तीन का समर्थन और इजराइल की नीतियों की निंदा की। उनका कहना है कि इजराइल गाजा के लोगों पर जुल्म कर रहा है। उनकी नीतियों को रोका जाना चाहिए। वहां जो हो रहा है वह नरसंहार है।
Palestine 🇵🇸 #IndiaWithPalestine #Palestine #India #FreePalestine #PalestineWillBeFree pic.twitter.com/SB9qi45BiO — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 23, 2023
“>
Palestine 🇵🇸 #IndiaWithPalestine #Palestine #India #FreePalestine #PalestineWillBeFree pic.twitter.com/SB9qi45BiO
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 23, 2023
वही सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया – वीडियो में फलस्तीन समर्थन के नारे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वो महात्मा गांधी की बात को याद रखे. जिस तरह इग्लैंड अंग्रेजों का है और फ्रांस फ्रांसीसियों का उसी तरह फलस्तीन फलस्तीनियों का है।