राजनीति- बिहार में खींचातानी की राजनीति जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं अब खबर है कि उनके काफिले को निकालने के लिए 2 ट्रेनों को 15 मिनट तक के लिए रोक दिया गया। वहीं अब इस मामले को लेकर बीजेपी हमलावर है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। असल मे जब नीतीश कुमार की समाधान यात्रा निकाली गई और उनका काफिला बक्सर जाने के लिए तैयार हुआ तो 2 ट्रेनों को 15 मिनट रोका गया।
इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले यह समाधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा है। इस मामले की मै उच्च स्तरीय जांच करवाउंगा। इससे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा है। बात दें अश्विनी चौबे नीतीश कुमार को उनकी नीतियों के लिए अक्सर सवालों के कटघरे में उतारते नजर आते हैं।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।