Home राष्ट्रीय Assembly Election 2023: 51 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, पीएम ने...

Assembly Election 2023: 51 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, पीएम ने कहा

77
0

Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने आज दिल्ली में आयोजित रोजगार मेला में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम ने इस दौरान कहा- आज समय बदल गया है। अब रोजगार पाना आसान है। बीते वर्ष अक्टूबर के महीने में हमने रोजगार मेला का कार्यक्रम शुरू किया था तब से अब तक लगातार बीजेपी शासित राज्यों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है और युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। 

लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। हम लगातार युवाओं को रोजगार देकर उनका जीवन खुशियों से भर रहे हैं। आज भी 50 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। जिन युवाओं को आज रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र मिले उनके घर में आज दिवाली का वातावरण है। उन्होंने आगे कहा- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। 

हमारी सरकार ने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम किया है। हमारा प्रयास न सिर्फ युवाओं को रोजगार देना बल्कि हर क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाना भी है। पीएम ने कहा, गुजरात के कच्छ जिले में पाकिस्तान की सीमा पर स्थित गांव धोरडो को UN ने Best Tourism Village के रूप में सम्मानित किया है। पहले कर्नाटक के Hoysala मंदिरों और पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की पहचान मिली है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।