उत्तरप्रदेश- उत्तरप्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है। अतीक अहमद की हत्या से हर तरफ सनसनी फैल गई है। यूपी की योगी सरकार ने शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। प्रयागराज समेत यूपी के सभी राज्यों में धारा 144 लागू की गई है।
वहीं देर रात इस मामले पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है। योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है। आज अतीक अहमद का पोस्टमार्टम होगा। प्रयागराज में आज तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है।
सूत्रों का कहना है कि अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन सामने आ सकती है। बताया जा रहा है पति की मौत से वह आहत हैं आज दोपहर तक वह सामने आएगी। वह अतीक और अशरफ के अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोशिश करेगी। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है।