Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में आने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। यूपी की योगी सरकार लगातार अयोध्या का कायाकल्प बदलने में लगी है। जानकारों का कहना है आगामी समय में अयोध्या अपनी भव्यता के कारण आकर्षण का केंद्र होगा। दूर – दूर से पर्यटक राम लला के दर्शन हेतु अयोध्या आएंगे। अयोध्या की खूबसूरती यूपी के विकास में चार-चाँद लगा देगी। वही अब खबर आ रही है की यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जल्द ही अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने वाले हैं।
क्या बदल जाएगा अयोध्या का नाम:
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की। योगी ने रेलवे अधिकारियों से अयोध्या जंक्शन का नाम राम मंदिर से जोड़ने का प्रस्ताव रखा और धाम करने की बात कही। अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम में धाम जुड़ेगा या नहीं इस विषय पर अभी रेलवे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन योगी के प्रस्ताव के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
बता दें योगी के दौरे के बाद जानकारों का दावा है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व अयोध्या जंक्शन का नाम अयोध्या धाम किया जाएगा। क्योंकि अयोध्या राम की नगरी है और माना जा रहा है योगी आदित्यनाथ चाहते हैं भक्तों को अयोध्या राम मय नजर आए।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।