Home राष्ट्रीय बजरंग दल ने की कांग्रेस से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की...

बजरंग दल ने की कांग्रेस से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग

26
0

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के मध्य हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी लगातार घोषण द्वारा बजरंग दल को बैन किये जाने के दावे पर हंगामा कर रही है इसे धर्म विरोधी बता रही है. वहीं बजरंग दल की अलग-अलग राज्यों की इकाई कांग्रेस कार्यालय पर हंगामा काट रही हैं.वहीं अब खबर है कि बजरंग दल की चंडीगढ़ इकाई ने इस मामले में कांग्रेस को मानहानि का नोटिस भेजा है. संगठन ने 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.

बजरंग दल की चंडीगढ़ इकाई ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे को नोटिस भेजा है और कहा- बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से की गई है कांग्रेस ने हमारे परिपेक्ष्य में अपमानजनक बयान दिया है. विश्व हिन्दू परिषद कहता है कांग्रेस ने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया है कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी होगी.

जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस  और बीजेपी अब जय बजरंग बली की राजनीति कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में जय बजरंग बली के नारे लगवाये थे वहीं अंत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने भी अपने भाषण में जय बजरंग बली के नारे लगवाए. 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।