जल्द विपक्ष के बड़े मंत्री शामिल होंगे भाजपा में

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

जल्द विपक्ष के बड़े मंत्री शामिल होंगे भाजपा में

जल्द विपक्ष के बड़े मंत्री शामिल होंगे भाजपा में


राजनीति- लोकसभा चुनाव(Loksabha election) को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। सत्ताधारी दल भाजपा(BJP) पुनः सत्ता में आने के लिए जमीनी स्तर पर अपना ताना बाना बुनने लगी है। वहीं अब बीजेपी नेता(BJP leader) और उत्तरप्रदेश(uttarpradesh) के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह(Dayashankar Singh) ने विपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दयाशंकर सिंह कहते हैं- विपक्ष शून्य है। विपक्ष के पास अब कोई उम्दा रणनीति नहीं है। लोकसभा चुनाव(loksabha election) से पूर्व विपक्ष के कई नेता बीजेपी(BJP) में आने के लिए तैयार हैं। विपक्ष भाजपा (BJP)के सामने कुछ नहीं है। बीते चुनाव की तरह विपक्ष के बड़े नेता भाजपा में दिखेंगे। जैसे ही केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलेगी उनका भाजपा परिवार से जुड़ना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, अखिलेश(Akhilesh Yadav) के दावों में दम नहीं है। वह बीते चुनाव में 400 सीट जीतने की बात कह रहे थे। वह सुर्खियों में बने रहने के लिए विपक्ष एकता के परिपेक्ष्य में बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी 2014 से ही समाजवादी पार्टी को मात देते आ रही है।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश