AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (11 जून) को एक कार्यक्रम में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में नफरत फैलाने के लिए 50 जलसे करवाए. उन्होंने कहा, यह सिर्फ मुसलमान और इस्लाम को बदनाम करने के लिए किया गया.
सांसद ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, बीजेपी बोलती है लव जिहाद… अगर महाराष्ट्र में लव जिहाद हो रहा है तो एक खाका दो कि अहमदनगर में ये हुआ, कोल्हापुर, सांगली या फिर मराठवाड़ा में लव जिहाद हुआ… बताओ कहां लव जिहाद हो रहा है? किधर हो रहा है? बीजेपी की सरकार ने महाराष्ट्र में 50 जलसे करवाए. यह सिर्फ नफरत फैलाने, मुसलमान और इस्लाम को बदनाम करने के लिए किया गया.
इम्तियाज जलील ने 3 घंटे एक मंदिर की रक्षा की
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि साजिश यही है कि लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कोई दंगा करवाया जाए. उन्होंने कहा कि मैं औरे रंगाबाद के लोगों को सलाम करता हूं कि जब यहां दंगा करवाने की कोशिश हो रही थी तो इम्तियाज जलील ने 3 घंटे एक मंदिर से सामने खड़े होकर उसकी रक्षा की थी और दंगा नहीं होने दिया. इम्तियाज जलील स्क्रिट पर पानी डाल दिया.
बीजेपी से दंगों को रोकने की अपील- ओवैसी
ओवैसी ने महाराष्ट्र बीजेपी और केंद्र सरकार से दंगों को रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को लोकसभा चुनाव जीतना है वो अलग बात है… मगर इस तरह से नहीं होगा. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के बरेली डिपो से सरकारी एसी बस में बैठे दो यात्रियों के सड़क किनारे नमाज पढ़ने की वजह से बस के ड्राइवर और संविदा पर नौकरी कर रहे कंडक्टर को नौकरी से हटा देने को लेकर बीजेपी पर हमला किया.
नमाज पढ़े तो क्या कयामत आ गई? ओवैसी
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नमाज पढ़ने को लेकर कहा, “अगर नमाज पढ़े तो क्या कयामत आ गई? अगर नमाज पढ़ना गुनाह है तो पूरे सरकारी दफ्तरों में किसी के धार्मिक निशान नहीं होने चाहिए. किसी भी कलेक्टर के दफ्तर का उद्धाटन हो.. सचिवालय हो, कोई भी मजहबी त्यौहार नहीं होना चाहिए. दो मिनट के लिए बस रूकी तो आपने बस के ड्राइवर को सस्पेंड और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी कंडक्टर मोहित यादव को बर्खास्त कर दिया. आप सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात करते हैं.”
.@BJP4India ने 50 जलसे करवाए सिर्फ़ नफ़रत फैलाने के लिए, मुसलमान और इस्लाम को बदनाम करने के लिए। साज़िश यही है कि पार्लियामेंट के इलेकशन से पहले महाराष्ट्र में कोई फसाद करवाया जाए। – Barrister @asadowaisi pic.twitter.com/DJL8gqxZLt
— AIMIM (@aimim_national) June 10, 2023