देश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा – देश आज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राजनीति में स्थिरता आवश्यक है यह विकास का कारण बनती है आज अन्य देश हमारे देश के विकास के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। आज भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है भारत की पहचान एक मजबूत देश के रूप में बनीं है।
यदि हम पिछली सरकार के काम का आकलन करें तो इन्होने सिर्फ भाई-भतीजावाद किया। जनता को ठगा, नौकरियों में धांधली की और अपनी कमाई कर युवाओं के साथ विश्वासघात किया। पुरानी सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त थीं। हमारी सरकार ने इन सभी चीजों पर लगाम लगाई। जब साल 2014 में हमारी सरकार बनीं तो हमनें युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु विचार किया, भर्तियों में पारदर्शिता लाई।
उन्होंने आगे कहा- पहले नौकरियां बोलियों के आधार पर मिलती थीं पैसा देकर युवा नौकरी प्राप्त कर रहे थे। हर तरफ पैसे का खेल हो रहा था काबिलियत की कोई वैल्यू नहीं थी। लेकिन आज यह सब खत्म है अब आप अपनी काबिलियत के आधार पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अब नौकरी दिलाने के नाम पर कारोबार नहीं होता है।
बता दें बीते दिन राष्ट्रीय रोजगार मेले में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के करीब 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन सभी को वित्त, डाक, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखा परीक्षण और लेखा विभाग, गृह मंत्रालय आदि विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति दी गई है।